Delhi Hit And Run: नशे में धुत Audi ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को कुचला | Vasant Vihar
Delhi Hit And Run Case: दिल्ली के वसंत विहार में 9 जुलाई 2025 की देर रात 1:45 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां नशे में धुत ऑडी ड्राइवर उत्सव शेखर ने फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को कुचल दिया। शिवा कैंप के सामने हुए इस हादसे में दो दंपति और एक 8 साल की बच्ची घायल हुईं। पुलिस ने आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया, और मेडिकल रिपोर्ट्स ने पुष्टि की कि ड्राइवर नशे में था। घायलों की पहचान लाधी (40), उनकी 8 साल की बेटी बिमला, पति सबामी उर्फ चिरमा (45), राम चंदर (45), और उनकी पत्नी नारायणी (35) के रूप में हुई है, जो सभी राजस्थान के निवासी हैं
Videos