धुएं का गुबार और आग की लपटें... तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी में लगी भीषण आग

Tiruvallur Railway Station Fire: डीजल ले जा रही है मालगाड़ी के टैंकर में आग लगने की एक घटना सामने आई है. घटना तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन की बताई जा रही है. एक टैंकर में लगे आग ने देखते ही देखते तीन और टैंकर को अपनी चेपट में ले लिया. डीजल के टैंकर में लगी आग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसी वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से आग की बड़ी-बड़ी लपटे उठ रही हैं. चारों तरफ धुएं का गुबार सा उठ रहा है. 

Videos