NDTV EXCLUSIVE: 'मेरी बहन का हेडमास्टर...', ओडिशा में छात्रा के साथ उत्पीड़न मामले में भाई का दर्द
पीड़िता के भाई ने कहा कि मैंने प्रिसिंपल से जांच कराने की ये मांग 12 दिन पहले किया था. मेरी गलती ये है कि मैंने उस दिन प्रिंसिपल पर भरोसा कर लिया.
Hindi