'3 दिन से रची जा रही थी मारने की साजिश', राधिका मर्डर केस में सहेली का बड़ा खुलासा

हिमांशिका ने बताया कि हत्या के इरादे से ही उसके पिता ने पिस्तौल मंगवाई थी. हत्या से पहले उसके पिता ने राधिका की मां को दूसरे कमरे में बंद किया था. जबकि उसके राधिका के भाई को किसी काम से जानबूझकर घर से बाहर भेज दिया गया था.

Hindi