50 हजार लोग और दाल-बाटी-चूरमे का स्‍वाद... जयपुर में 100 साल बाद लौटी राजा-महाराजाओं वाली परंपरा 'ज्‍योणार'

जयपुर में रियासतकालीन परंपरा को जीवंत करते हुए ‘जयपुर की ज्योणार’ का आयोजन किया गया. सांगानेरी गेट के पास अग्रवाल कॉलेज ग्राउंड में हो रहे इस भव्य आयोजन में 50 हजार से अधिक लोगों को देसी घी में बनी दाल-बाटी-चूरमा परोसा गया.

Hindi