आज का भारत सारे जहां से अच्छा दिखता है... फेयरवेल के दौरान अंतरिक्ष से बोले शुभांशु शुक्ला

क्सिओम-4 मिशन के तहत शुभांशु शुक्ला के साथ तीन और अंतरिक्ष यात्री ISS गए थे. इन सभी का 14 दिन का यह टूर पूरा हो गया है. इस दौरान इन सभी अंतरिक्ष यात्रियों ने कई तरह के रिसर्च किए.

Hindi