प्रेमी के बहकावे में पत्नी ने की पति की गला काटकर हत्या, गांव के शख्स से ही था अवैध संबंध
इस खौफनाक मंजर का चश्मदीद मृतक बालो दास का 12 बर्षीय पुत्र शैलेन्द्र बना. दरअसल, शनिवार की रात शैलेन्द्र अपनी मां और पिता के साथ सोया हुआ था. शैलेन्द्र की अचानक नींद तब खुली जब उसके चेहरे पर खून के छींटे पड़ी. नींद खुलने पर उसने देखा कि उसकी मां दबिया से पिता के गले पर लगातार प्रहार कर रही है.
Hindi