17 साल बड़े शोले के प्रोड्यूसर से की दूसरी शादी, एक्ट्रेस कहलाईं होम ब्रेकर, अब बोलीं- घर तोड़ने वाली होती तो...
शोले के डायरेक्टर रमेश सिप्पी और एक्ट्रेस किरन जुनेजा का रिश्ता हमेशा से चर्चा में रहा है. वहीं कई बार दोनों कॉन्ट्रोवर्सी में भी रहे. दरअसल, किरन से शादी से पहले फिल्ममेकर ने गीता सिप्पी से शादी की थी
Hindi