158 मिनट की इस फिल्म में 57 मिनट के थे गाने, गदर और लगान के शोर में बजट के चार गुना की कमाई, नीं रोमांटिक म्यूजिकल हिट
फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा की रोमांटिक डेब्यू फिल्म 'तुम बिन' को रिलीज हुए 24 साल पूरे हो गए हैं. साल 2001 में रिलीज हुई इस फिल्म से प्रियांशु चटर्जी ने डेब्यू किया था.
Hindi