काट दिए दोनों पैर पर हौसला नहीं तोड़ पाए! जानिए कौन हैं राज्य सभा जा रहे केरल के BJP नेता सदानंदन मास्टर

साल था 1994. सदानंदन मास्टर तब सिर्फ 30 साल के थे. आरोप है कि CPM के कार्यकर्ताओं ने उन्हें सरेआम घेर लिया और उन पर बर्बरता से हमला किया. वो हमला इतना भयानक था कि उनकी दोनों टांगें काट दी गईं.

Hindi