पैरों के बाल साफ करने के लिए करती हैं शेविंग? स्किन की डॉक्टर ने बताया क्या है सही तरीका, बस 5 काम करने से एकदम मुलायम दिखेंगे पैर
How to shave leg: शेविंग करते समय की गई कुछ छोटी-छोटी गलतियां आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं. साथ ही इससे आपके पैर रफ भी दिखने लगते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं, शेविंग के बाद एकदम क्लीन और स्मूद पैर पाने के लिए किन बातों को ध्यान में रखना जरूरी है.
Hindi