Income Tax Refund आने में हो रही देरी? जानें कितने दिन में आता है रिफंड, किस वजह से अटक सकता है आपका पैसा

साल 2013-14 में जहां इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने करीब 83 हजार करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया था, वहीं 2024-25 में यह आंकड़ा 4.76 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है यानी 474% की बढ़त हुई है.

Hindi