कुट्टू कें आटा से लेकर समा के चावल और साबूदाना तक... व्रत के खाने पर मिल रहा है डिस्काउंट ही डिस्काउंट
अगर आप भी इस बात से परेशान हैं कि सावन के सोमवार के व्रत पर क्या भोजन किया जाए, तो Flipkart आपकी परेशानी दूर करने के लिए आ चुका है. यहां से आप सावन के सोमवार के व्रत के दौरान खाए जाने वाले भोजन के रॉ इंग्रेडिएंट आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं. आइए इनके बारे में आपको बताते हैं-
Hindi