Jalebi-Samosa के लिए सिगरेट-तंबाकू जैसी चेतावनी?

आपके पसंदीदा समोसे और जलेबी अब स्वास्थ्य चेतावनी के साथ आ सकते हैं! जी हाँ, स्वास्थ्य मंत्रालय जंक फूड पर सिगरेट-तंबाकू की तरह स्वास्थ्य चेतावनी लगाने की तैयारी में है... जल्द ही कैफेटेरिया और सार्वजनिक जगहों पर आपको समोसे-जलेबी के नुकसान बताते बोर्ड दिख सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर के सभी केंद्रीय संस्थानों को निर्देश दिया है कि वे ऑयल और शुगर बोर्ड लगाएं..ताकि लोगों को नाश्ते में मैजूद फैट और शुगर की जनकारी मिल सके..अब आप सोचेंगे क्यों? क्योंकि ज्यादा तेल और चीनी मोटापा, डायबिटीज और दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ाते हैं। एक अनुमान के मुताबिक, भारत में हर पांच में से एक शहरी मोटापे से जूझ रहा है, और 2050 तक करीब 45 करोड़ लोग मोटापे या ज़्यादा वजन का शिकार हो सकते हैं...फिल्हाल दुनिया में सबसे अनफिट लोग अमेरिका में रहते हैं उसके बाद ये दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा होगा..वैसे सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे अपनी खुशियों पर हमला भी बता रहे हैं। आपको क्या लगता है समोसे-जलेबी या पहले सेहत?

Videos