अब 100 फीसदी डिजिटल होगी सांसदों की उपस्थिति: लोकसभा में शुरू हुआ ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम

नई संसद भवन में सांसद अब अपनी निर्धारित सीट पर बैठकर ही अपनी उपस्थिति दर्ज कर सकेंगे. पहले उन्हें संसद में प्रवेश से पूर्व टैबलेट पर स्टाइलस के माध्यम से हस्ताक्षर करने होते थे, जिससे समय भी लगता था और कई बार कतारें भी लगती थीं. अब यह प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल हो गई है.

Hindi