महिलाओं पर हर दिन जुल्म, मगर इंसाफ की तलाश अब भी अधूरी

दरिंदों को उम्र से भी कोई फर्क नहीं पड़ता. न छोटी बच्चियां बख्शी जाती हैं, न बुज़ुर्ग महिलाएं. साल 2022 में ही 6 साल से कम उम्र की 32 बच्चियों का रेप हुआ. 6 से 12 साल की 88 बच्चियों के साथ रेप हुआ. 12 से 16 साल की 370 बच्चियों के साथ रेप या गैंगरेप हुआ. 18 से 30 साल की उम्र की 21 हजार से ज़्यादा लड़कियों के साथ रेप हुआ. और 60 साल से ज़्यादा उम्र की 87 बुज़ुर्ग महिलाओं को भी इस अपराध ने नहीं छोड़ा.

Hindi