समोसे के लिए फेमस हैं दिल्ली की ये 5 जगहें, जानिए कहा पर मिलता है Best Samosa

शाम की चाय हो या ऑफिस की बोरियत, समोसा हर मौके को खास बना देता है. ये कोई मामूली स्नैक नहीं, बल्कि बचपन की यादों, कॉलेज की कैंटीन और मोहल्ले की गरम चटनी का बादशाह है. जिस तरह हर कहानी में ट्विस्ट होता है, वैसे ही समोसे में मसालों की परतें होती हैं. आइए जानते हैं दिल्ली में कहां मिलता है बेस्ट समोसा.

Hindi