कौन थे 'टर्बन्ड टोर्नाडो' फौजा सिंह? वो मैराथन धावक, जिसने बताया कि उम्र तो सिर्फ एक नंबर है
टर्बन्ड टोर्नाडो के नाम से मशहूर फौजा सिंह ने 100 मीटर से लेकर 5,000 मीटर तक की दौड़ में कई विश्व रिकॉर्ड तोड़े हैं, जबकि लंदन, ग्लासगो, टोरंटो, हांगकांग में कई मैराथन दौड़ में बड़ी उपलब्धियां अपने नाम की हैं.
Hindi