Tesla की India में एंट्री, Mumbai में खुल रहा पहला शोरूम, CM Fadnavis पहुंचे Showroom
Tesla Showroom in Mumbai: भारत, दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट है. देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) की बिक्री की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. जून में इलेक्ट्रिक पैसेंजर्स व्हीकल्स की सेल 13,178 यूनिट्स रही है. ऑटोमोबाइल मार्केट में पैसेंजर्स व्हीकल्स EVs की हिस्सेदारी बढ़कर 4.4% पर पहुंच गई है. इन्हीं संभावनाओं को देखते हुए एलन मस्क की बहुतचर्चित EV कंपनी टेस्ला, भारत में एंट्री (Tesla Entry in India) कर रही है. मुंबई के बीकेसी यानी बॉम्बे-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में टेस्ला का शोरूम खुल रहा है.
Videos