NDTV Ground Report: एक उंगली से हिल जाने वाली पांडव शिला को सुकेती नदी क्यों नहीं बहा पाई? लोगों ने बताया आंखोंदेखा हाल 

पांडवशिला गांव के प्रधान नरेश ठाकुर ने NDTV से बताया कि मैंने अपनी जिंदगी में इतनी बारिश कभी नहीं देखी. रात को 11 बजे सुकेती नदी का जलस्तर करीब दस से पंद्रह फुट बढ़ा था और पांडव शिला के बगल में बना पांच मंजिला होटल मेरे सामने गिर गया.

Hindi