Jammu Kashmir: Doda में खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 5 लोगों की मौत, 10 घायल | Breaking News
Doda Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिर जाने से 5 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए हैं. यह दुर्घटना डोडा-भारत रोड पर हुई. इसके बाद तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को इलाज के लिए डोडा के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) ले जाया गया है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को डोडा-बराथ मार्ग पर पोंडा इलाके में यह सड़क हादसा हुआ. एक टेंपो ट्रैवलर सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया. दुर्घटना के समय वाहन में कई यात्री सवार थे.
Videos