Rangeen OTT Release: पत्नी की बेवफाई और आदर्श का बदला! कबीर खान की 'रंगीन' सीरीज में मिलेगा प्यार, धोखा और तगड़ा ट्विस्ट

हास्य और भावनाओं से भरी 'रंगीन' की कहानी आदर्श नाम के सीधे-सादे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी दुनिया तब उलट-पलट हो जाती है जब उसे अपनी पत्नी नैना की बेवफाई का पता चलता है.

Hindi