सीने पर अखिलेश यादव और बाजू पर डिंपल का टैटू... मिलिए सपा प्रमुख के जबरा फैन से
प्रीति ने अपने बाजू पर डिंपल यादव का टैटू बनवाया हुआ है और रामपाल ने अखिलेश यादव का टैटू अपने सीने पर बनवाया हुआ है. यहां तक दोनों डिंपल यादव एवं अखिलेश यादव को भगवान मानते है. भगवान की तरह ही अपने घर में तस्वीरें लगा रखी है.
Hindi