थाने से लौटा और कर ली खुदकुशी, पैंट पर लिख गया आपबीती
दिलीप ने आत्महत्या से पहले अपनी पैंट पर सुसाइड नोट लिखा, जिसमें पत्नी के पिता वनवारी लला, पत्नी का भाई राजू, पत्नी का बहनोई रजनेश राजपूत का नाम लिखा. साथ ही सिपाही यशवंत और महेश का नाम लिखा और 50 हजार रुपए का भी जिक्र किया है.
Hindi