EXPLAINER: शुभांशु शुक्ला ने स्पेस में किए कितने प्रयोग और क्या काम आएंगे ये एक्सपेरिमेंट, जानें
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में शुभांशु शुक्ला ने मूंग और मेथी के बीज भी उगाए हैं. इस दौरान माइक्रोग्रैविटी में बीजों के अंकुरण की प्रक्रिया का अध्ययन किया गया है. इसके आधार पर ये देखा जा रहा है कि इन्हें कैसे भविष्य की ज़रूरतों के लिए अंतरिक्ष में उगाया जा सकेगा. इन बीजों से उगे पौधों को धरती पर भी कई चक्रों में आगे उगाया जाएगा.
Hindi