संपत्ति और जमीन के बंटावरे को लेकर भाई ने ही की भाई की हत्या, पुलिस ने मामले में चार लोगों को किया गिरफ्तार

मृतक कृष्णपाल के भाई अजयपाल ने 13 जुलाई को थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसका भाई कृष्णपाल शाम 8 बजे समर बंद करने गया था और वापस नहीं आया. पर किसे पता कि जो अपने भाई की गुमशुदगी दर्ज करा रहा है असल वह अपने भाई की हत्या का षडयंत्र रच चुका है.

Hindi