झरने से नीचे गिरा बत्तख का बच्चा, तो कांप उठा मां का कलेजा, फिर जान पर खेलकर ऐसे बचाई जिंदगी- देखें Video
इस वीडियो में एक बत्तख अपने बच्चे को अपने साथ-साथ ले जा रही है, बच्चे भी अपनी मां के कदम से कदम मिल रहे हैं. पानी में मां के साथ चलना सीख रहे बत्तख के इन बच्चों में से एक बहाव के चलते झरने से नीचे गिर जाता है.
Hindi