'लॉरेंस बिश्नोई गैंग आतंकी संगठन घोषित हो,' कनाडा में एक और राज्य प्रमुख ने उठाई मांग, बताया क्यों खतरनाक
सोमवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में, डेनिएल स्मिथ ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग की पहुंच "वैश्विक है, इसका इरादा आपराधिक और हिंसक है" और इसकी गतिविधियाँ "कोई सीमा नहीं जानती हैं और किसी सीमा का सम्मान नहीं करती हैं".
Hindi