वो दिग्गज हस्ती, जो था माधुरी दीक्षित का सबसे बड़ा दीवाना, फिल्म देखने के लिए बुक कर लेता था पूरा थिएटर, 73 बार देखी थी ये फिल्म

जब माधुरी का करियर पीक पर था, तब एक्ट्रेस का यह फैन उनका बड़ा दिवाना था और एक्ट्रेस के प्यार में उसने इस फिल्म को 73 बार देखा था. यह फैन कोई ऐरा-गैरा इंसान नहीं बल्कि देश के सबसे पॉपुलर हस्ती थे.

Hindi