लोकसभा अध्यक्ष की पहल; अब सांसदों, आगंतुकों को मिलेगा ‘सेहतमंद आहार’
पेय पदार्थों के मेन्यू में ‘हेल्थ-फर्स्ट’ दृष्टिकोण को दर्शाया गया है जिसमें ग्रीन और हर्बल चाय, मसाला सत्तू और गुड़ के स्वाद वाला आम पन्ना होगा जो चीनी से भरपूर सोडे और पारंपरिक मिठाइयों की जगह ले रहा है.
Hindi