बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन: नहीं मिला 35 लाख वोटरों का आंकड़ा, राजनीति दलों से डेटा साझा करेगा EC
चुनाव आयोग के मुताबिक करीब 35.69 लाख मतदाता अपने पंजीकृत पतों पर नहीं पाए गए. इनमें से 12.5 लाख मृत पाए गए, 17.5 लाख स्थायी रूप से पलायन कर गए और 5.5 लाख मतदाता कई जगहों पर पंजीकृत हैं, जिससे दोहराव और अयोग्यता की चिंताएं बढ़ गई हैं.
Hindi