गवाही दी तो कर दिया हमला, जानें कौन हैं छांगुर के वो तीन खास गुर्गे जिसकी तलाश में है पुलिस
छांगुर मामले के गवाह हरजीत का दावा है कि छांगुर के समर्थकों ने उसकी पिटाई की. हरजीत का कहना है कि छांगुर के समर्थकों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी हैं.
Hindi