सावन में क्यों खरीदना चाहिए चांदी के नाग-नागिन, एक क्लिक में Astrologer से जानिए पूरी कथा

ज्योतिष के अनुसार पंचमी तिथि के स्वामी नाग हैं. अर्थात शेषनाग आदि सर्प राजों का पूजन पंचमी तिथि को होना चाहिए. गांव में इसे "नागचैयां" कहते हैं. आपको बता दें कि सावन के महीने में या फिर नाग पंचमी के दिन चांदी के नाग-नागिन भी लोग खरीदते हैं. आखिर इसके पीछे की मान्यता और नाग पंचमी पर्व की कथा क्या है, आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य अरविंद मिश्र से.

Hindi