कीचड़ में बार-बार फिसलकर गिरते फिर उठकर चलते, हाथी के बच्चों का मस्ती भरा ये Video दिल खुश कर देगा
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में, नन्हे हाथी चा बा, प्यी माई और बन मा बारिश से भीगे हुए ज़मीन पर मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं और कीचड़ भरे इलाके को खेल का मैदान बना लिया है.
Hindi