24 साल पहले 'कहो ना प्यार है' की सक्सेस पार्टी में अमीषा पर भारी पड़ गई थीं सुजैन खान, ऋषि, जितेन्द्र, अमरीश पुरी का जुदा था अंदाज

जब फिल्म कहो ना प्यार है की सक्सेस इतनी बड़ी थी तो फिल्म की सक्सेस पार्टी भी शानदार होनी ही थी. कहो ना प्यार है फिल्म की सक्सेस पार्टी में सितारों का जमघट लगा, लेकिन सभी की नजर ऋतिक पर टिक गई.

Hindi