टीबी के इलाज में रिफामाइसिन की ज्यादा मात्रा सुरक्षित, दोबारा बीमारी होने से भी बचाव : ICMR Study

साल 2022 में करीब 13 लाख लोगों की मौत टीबी से हुई थी. टीबी के इलाज में 'रिफामाइसिन' नाम की दवा की अहम भूमिका होती है, जो बैक्टीरिया को खत्म कर शरीर में बने घावों को साफ करती हैं और मरीज को दोबारा बीमार होने से रोकती है.

Hindi