गोकर्ण की गुफा में मिली रूसी महिला के पति का चौंकाने वाला दावा, बेटियों से भी कर दिया था दूर
रूसी महिला नीना अपनी दो बेटियों के साथ 11 जुलाई को कर्नाटक के गोकर्ण में एक पहाड़ी गुफा में रहते हुए मिली थीं. पूछताछ में नीना ने दावा किया कि वह आध्यात्मिक शांति की तलाश में गोवा से गोकर्ण आई थीं.
Hindi