कचहरी: भीड़ में महिलाओं पर बुरी नजर, कैमरे में कैद हुए बैड टच वाले 'दरिंदे'
पूरे भारत में कोई राज्य, शहर, इलाका, मोहल्ला या गांव ऐसा नहीं होगा, जहां भीड़ का फायदा उठाकर महिलाओं को गलत तरीके से छून की कोशिश ना हुई हो. भारत आज भी दुनिया के उन चुनिंदा देशों में से एक है, जहां ‘पब्लिक टच’ को अपराध मानने की संस्कृति नहीं है.
Hindi