क्यों दुनिया को दीवाना बना रहा है ‘Labubu’? चीन की इस टॉय कंपनी को बना दिया ग्लोबल किंग! मुनाफे में 350% उछाल की उम्मीद
Labubu कोई आम टॉय नहीं है, ये आज का ग्लोबल ट्रेंड है. जिसने भी इसे देखा, वो इसका दीवाना हो गया. और यही दीवानगी Pop Mart को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती टॉय कंपनी बना रही है.
Hindi