भारी बारिश का कहर, झारखंड में कई नदियां उफान पर, बंगाल के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी

नदियों के जलस्तर में हुई भारी वृद्धि के कारण धनबाद के दोनों डैम में भी काफी पानी भरा हुआ है. दामोदर और बराकर नदी पर डैम बने हुए हैं. बराकर नदी पर मैथन डैम और दामोदर नदी पर पंचेत डैम है.

Hindi