क्या है TRF की हिट स्क्वॉड, हमलाकर पहाड़ों में छिपने में ट्रेंड, हाफिज का करीबी सज्जाद गुल है सरगना

The Resistance Front: लश्कर ए तैयबा के मुखौटा संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट को आईएसआई ने कश्मीर में खास ऑपरेशन के लिए तैयार किया है. टीआरएफ के आतंकी हिट एंड रन के बाद पहाड़ों में ठिकाना बनाकर लंबे समय तक रहने में ट्रेंड किए गए हैं.

Hindi