OTT की किंग है ये डायरेक्टर जोड़ी, नेटफ्लिक्स-अमेजन प्राइम वीडियो पर इनकी वेब सीरीज करती हैं राज, पता है नाम?
OTT की दुनिया में एक ऐसी भी जोड़ी है जो जब भी कोई वेब सीरीज लेकर आती है तो यह धूम मचा जाती है. इस डायरेक्टर जोड़ी की वेब सीरीज में बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के सुपरस्टार होते हैं और कहानियां ऐसी की एक के बाद एक सीजन आते रहते हैं.
Hindi