ऐसी भक्ति! दोनों पैर खराब फिर भी जमीन पर बैठकर 105 किमी. दूर देवघर जा रहे मुंगेर के प्रमोद

मुंगेर के दिलबरपुर बाड़ा के रहने वाले 40 साल के प्रमोद कुमार साहनी चल नहीं सकते. वह दोनों पांव से पूरी तरह दिव्यांग हैं. वह लगातार पांचवें साल सुल्तानगंज से जल भरकर 105 किलोमीटर की यात्रा बिना किसी सहारे के कर रहे हैं.

Hindi