शिव के 5 प्रिय मंत्र: जपते ही हर दु:ख हर लेते हैं भोलेनाथ, पूरे होते हैं हर अधूरे ख्वाब

Powerful shiva mantra: सनातन परंपरा में जिस तंत्र, मंत्र और यंत्र को भगवान शिव के मुख से निकला हुआ माना जाता है, उसके उपाय श्रावण मास में अत्यंत ही प्रभावी माने गये हैं. सावन में जपे जाने वाले 5 पावरफुल शिव मंत्र को जानने के लिए पढ़ें ये लेख.

Hindi