मेरे हाथ में गन हो और सामने मुनीर का बेटा... NDTV से बात करते हुए जब फट पड़ा लेफ्टिनेंट नरवाल के पिता का दर्द
टीआरएफ पर प्रतिबंध लगाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके (आतंकी संगठनों पर) ऊपर ऐसा एक्शन होना चाहिए कि वो (आतंकी) सांस ना लें. इस दुनिया में क्योंकि ये दुनिया उन लोगों के लिए नहीं है.
Hindi