Sawan महीने में KFC को लेकर Hindu Raksha Dal का विरोध, Restaurant के अंदर घुसकर बंद कराया शटर

Ghaziabad KFC Viral Video: गाजियाबाद के शो विंडो और दिल्ली की सीमा से घुसते ही पड़ने वाले थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में हिंदू रक्षा दल के लोगों की गुंडागर्दी देखने को मिली है. यहां हिंदू रक्षा दल के लोगों ने नॉनवेज बेचने वाले केएफसी का शटर जबरदस्ती बंद कर दिया. हैरानी की बात यह रही है कि ये सब पुलिस के मौजूदगी में हुआ लेकिन पुलिस मूक दर्शक बनी खड़ी रही. हिंदू रक्षा दल के लोगों का कहना था कि सावन के पवित्र महीने में केएफसी जो नॉनवेज सामान बेचता है वह कैसे खुला हुआ है.

Videos