Rajasthan Flood: आया जबरदस्त सैलाब तो बहाव में फंस गई स्कूल वैन, पेड़ पर चढ़ बच्चे बचा रहे जान|Weather

Rajasthan Flood News: राजस्थान के राजसमंद से एक बेहद खौफनाक घटना सामने आई है. यहां एक तालाब के फटने से पास के इलाके में एकाएक पानी का सैलाब आ गया. इस सैलाब में एक स्कूली वैन फंस गई है. बताया जा रहा है कि इस वैन में कई स्कूली बच्चे मौजूद है. अब इन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. | Weather Update | Monsoon 2025 | Rajasthan Rain | Rain Alert #Rajasthan #Weather #Monsoon #RainAlert

Videos