‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में लौटेगी पुरानी यादें, पुलकित सम्राट- मौनी रॉय, कृष्णा  और लक्ष्य के रोल में कर रहे हैं वापसी 

पुलकित सम्राट ने भी 2006 में क्योंकि सास भी कभी बहू थी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने लक्ष्य वीरानी का किरदार निभाया था, जो कृष्णा का लव इंटरेस्ट था.

Hindi