फिल्ममेकर-एक्टर वेलु प्रभाकरन का निधन, 60 की उम्र में 25 साल छोटी एक्ट्रेस से की थी शादी

दिग्गज तमिल फिल्म निर्माता और अभिनेता वेलु प्रभाकरन ने शुक्रवार, 18 जुलाई को चेन्नई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. नलया मणिथन, पुराचिक्कारन, असुरन और राजली जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए प्रसिद्ध, वेलु प्रभाकरन लंबे समय से बीमार थे.

Hindi