लव स्टोरी बन गई मर्डर की वजह, पढ़िए यूपी के ललितपुर में नीले बोरे की खौफनाक कहानी
आरोपी जगदीश ने बताया कि उसने ललितपुर के बाजार में घंटाघर के पास से जहर और एक प्लास्टिक का बोरा खरीदा और घर आकर रानी का शव बोरे में रखकर अपनी ही बाइक से उसे ग्राम चीरा के पास से निकली शहजाद नदी में फेंक दिया था.
Hindi